Welcome on the website of Sh. Guru Nanak Dev ji Computer Academy, 248/3, Near Pritam Girls School, Sikh Fort, Shahabad Markanda, Distt Kurukshetra, PIN 136135 ,Haryana                 कंप्यूटर पर हिंदी आसानी से कैसे टाइप करें                  कम्प्यूटर के लाभ और हानि                  जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE                  Linux को प्रयोग क्यों करें ??                  यहाँ से करे आकर्षक font (फॉण्ट) डाउनलोड                  What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?                  विंडोज एक्सप्लोरर के डिफ़ॉल्ट बोरिंग फ़ोल्डर्स में एड करें अमेजिंक आइकॉन                  पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?                  ईमेल के बारे 10 रोचक तथ्य और जानकारी - 10 Interesting Facts About Email                  कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)                  हार्ड डिस्क के बारे में कुछ जानकारियां                  कंप्यूटर की सामान्य प्रश्नोत्तरी - भाग १                  सभी ओपन प्रोग्राम्स को टैब्ड इंटरफेस में लाए और अपनी कंप्यू्टींग को आसान बनाएं                  अगर ऊब गए है पुराने स्टार्ट मेनू से, तो यूज करें इस कस्टमाइज़ेब‍ल और फैन्सी मेनू को                  कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - computer questions for competitive exams                  What Is E-Commerce In Hindi | ई-वाणिज्य क्या है !                  ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) क्या होता है जाने                  9 गजब के रोचक फैक्‍ट व्हाट्सएप्प के बारे में - 9 Interesting Amazing Fact About WhatsApp                  कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)                  विंडोज में फ़ाइलों के कन्‍टेन्‍ट को सर्च कैसे करे? और यह आपके लिए जरूरी क्‍यो है?                 

Sh. Guru Nanak Dev ji Computer Academy



IT World Article

Linux को प्रयोग क्यों करें ??

लिनक्स के इस्तेमाल कि आवश्यकता –

असल में computer जगत से जुड़े कुछ ऐसे facts है जिनके बारे में हम नहीं जानते और computer के जानकारों की बात नहीं करें तो बहुत कम लोग ये जानते होंगे की हम अपने computer पर जिस windows के operating system का उपयोग करते है वो माइक्रोसॉफ्ट का है और वो paid है अर्थात हमे उसका उपयोग करने के लिए खरीदना पड़ता है जबकि असल में माइक्रोसॉफ्ट का operating system खरीदने के बाद terms & conditions के अनुसार हमे केवल उसके software को उपयोग करने की अनुमति मिलती है और व्यक्तिगत हम अगर उसमे अपनी जरुरत के अनुसार उसके source code में कोई भी बदलाव करते है तो वो अपराध की श्रेणी में आता है |

जबकि दूसरी ओर लिनक्स जो है वो open source software है और यह operating system अपने source code के साथ उपलब्ध है यानि अगर आप computer के जानकर है तो अपनी आवश्यकता के अनुसार उसमे कोई भी बदलाव कर सकते है और बदलाव करने के बाद आप उसे किसी भी व्यक्ति को आगे डिस्ट्रीब्यूशन के लिए आगे उपलब्ध कर सकते है | लिनक्स के किसी भी प्रकार के package डिस्ट्रो कहते है और इन्टरनेट से आप बिलकुल मुफ्त में कोई भी डिस्ट्रो आराम से डाउनलोड कर सकते है |

जबकि ये माना जाता रहा है कि लिनक्स जो है वो बाकी operating systems के मुकाबले कठिन है जबकि ऐसा नहीं है आप बड़ी आसानी से लिनक्स को use कर सकते है लिनक्स को FOSS के अंतर्गत बनाया गया है FOSS के बारे में अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करें | जिसका उद्देश्य है सभी लोगो को तकनीक स्वतंत्र और समान रूप के बिना किसी शुल्क के उपलब्ध हो और तेजी से इस सोच का विस्तार देखने को भी मिलता है |जबकि एक और खास बात भी है जो लिनक्स को अन्य किसी computer operating system software से अलग करती है वो इसका ‘वायरस’ से जल्दी infected नहीं होना जबकि windows user तो बिना किसी antivirus के शायद ही computer को इस्तेमाल कर पाते हो क्योकि windows में computer बहुत जल्दी virus से infected हो जाता है |इसलिए किसी संस्था या user को जो windows का operating system इस्तेमाल करते है उनको हजारों रूपये केवल antivirus software पर खर्च करने पड़ते है |

linux की सबसे ख़ास बात : linux को अगर आप केवल एक बार देखना चाहते है अपने पुराने OS को replace करने से पहले तो इसकी लाइव cd या dvd/लाइव usb के जरिये बिना install किये भी काम कर सकते है अर्थात अगर आप किसी public pc पर काम करना चाहते है तो आप अपनी usb स्टिक के जरिये linux के साथ उसे बूट कर सकते है और आपके session के बाद create हुआ सारा data आपके लॉगआउट होने बाद delete हो जायेगा |

लिनक्स बहुत बहुत से variants में उपलब्ध है जिनमे से कुछ लोकप्रिय ये है – ubantu, mint, fedora आदि |

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट