Welcome on the website of Sh. Guru Nanak Dev ji Computer Academy, 248/3, Near Pritam Girls School, Sikh Fort, Shahabad Markanda, Distt Kurukshetra, PIN 136135 ,Haryana                 सभी ओपन प्रोग्राम्स को टैब्ड इंटरफेस में लाए और अपनी कंप्यू्टींग को आसान बनाएं                  पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?                  जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE                  GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) क्या है                  पिकासा वेब एलबम से कैसे अपलोड करें फोटो                  कंप्यूटर के बारे में 50 रोचक तथ्य - Top 50 Random Fun Facts about computer                  विंडोज में महत्वपूर्ण डेटा की रक्षा कैसे करें?                  विंडोज 7 के उपयुक्‍त शॉर्टकटस् जिन्‍हे आपको याद रखने की जरुरत है                  हार्ड डिस्क के बारे में कुछ जानकारियां                  कंप्यूटर सॉफ्टवेयर                  What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?                  याहू के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Yahoo                  फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे करे?                  डेटा कैसे लॉस्‍ट होता है? डाटा रिकवरी क्या है? और यह कैसे काम करता है?                  My Documents का स्‍थान कैसे बदले और इसके डेटा की रक्षा करें?                  कीबोर्ड से माउस पॉइंटर को कैसे मूव करें और क्लिक कैसे करें?                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  गूगल क्रोम में incognito mode क्या है जानियें                  Chipset क्या है? इंम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स Chipset के बारे में                  क्वांटम कम्प्यूटर - भविष्य के कम्प्यूटर                 

Sh. Guru Nanak Dev ji Computer Academy



IT World Article

डेटा कैसे लॉस्‍ट होता है? डाटा रिकवरी क्या है? और यह कैसे काम करता है?

किसी समय हम में से कई डेटा खो जाने की स्थिति से गुजरे हांगे| वायरस, करप्‍ट या अॅक्‍सेस ना होनेवाले डेस्‍कटॉप, लॅपटॉप या अन्‍य एक्‍सटर्नल स्‍टोरेज से हमारा डेटा नष्‍ट हुआ है| इस पोस्‍ट में सबसे आम डेटा नष्‍ट होने की स्थिती का वर्णन है और डेटा रिकवरी के बारे में जानकारी है|

Data Recovery:

सरल भाषा में डेटा रिकवरी याने नष्‍ट हुआ डेटा रिस्‍टोर करने की प्रोसेस है| यह डेटा रिकवरी प्रोसेस डेटा नष्‍ट होने की परिस्थितियों के आधार पर भिन्न हो सकती हैं|

इनकी जानकारी लेते है –

Accidentally delete of File or folder:

जब आप कोई फाइल को डिलीट करते है, तो इसे ड्राइव से तुरंत हटाया नही जाता, लेकिन डिलीट का मार्क लगा दिया जाता है और वे ड्राइव में ही रहते है जबतक किसी अन्‍य फाइल व्‍दारा ओवरराइट नही किया जाता| इस दौरान मूल फाइल कई बार डिस्कनेक्टिड फ्रैग्मन्ट के रुप में फाइल वैसेही रहती है और रिकवर हो सकती है|

इस मामले आप इन फाललों की जगह नया डेटा ओवरराइट होने से पहले अच्‍छे डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर से डेटा को आसानी से रिकवर कर सकते है| यह सॉफ्टवेयर मास्‍टर फाइल टेबल (MFT)से डिलीटेड एंन्‍ट्रीज को खोजने के लिए के लिए पुरा ड्राइव स्‍कॅन करते है| और फिर इन डिलीटेड एंन्‍ट्रीज के लिए रिकवरी के लिए क्‍लस्‍टर चेन को डिफाइन करते है और फिर इन क्‍लस्‍टर से डेटा को नये में कापी करते है| लेकिन डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने से पहले आपको फाइल सिस्‍टम के बारे में मालूम होना चाहिए|

Damage File system format:

फाइल सिस्‍टम डिस्‍क या पार्टीशियन में फाइल्‍स का ट्रैक रखने के लिए ऑपरेटींग सिस्‍टम की एक मेथड और डेटा स्ट्रक्चर है| इसे वायरस या गलत निर्देश से नुकसान पहंच सकता है| विंडोज ऑपरेटींग सिस्‍टम में दो फाइल सिस्‍टम होते है NTFS और FAT| जब आप ड्राइव को फॉरमॅट करते है, तो यह नया फाइल सिस्‍टम रंरचना बनाता है और इसे ओवरराइट करता है|

सक्षम डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर क्रैश फाइल सिस्‍टम से डैमज्ड पार्टिशन से डेटा रिकवर कर सकते है, जो उपलब्‍ध अलोकेशन जानकारी और क्षति की स्थिती पर निर्भय है| कई बार जब वही फाइल सिस्‍टम से फॉरमॅट किया हो तो डेटा रिकवरी की संभावना अधिक होती है|

Corrupt partitions:

कुछ मामलों में, हार्ड ड्राइव का डेटा डैमेज पार्टीशियन टेबल के कारण से अनरिडेबल होता है| यह एक फाइल सिस्‍टम सें दूसरे फाइल सिस्‍टम में रुपांतरण करते वक्‍त, वायरस का संक्रमण या तीसरे पक्ष के टूल सें नया पार्टीशियन टूल बनाने से हो सकता है|

कई मामलों में यह रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से डिलीट और क्षतिग्रस्त लॉजिकल ड्राइव और पार्टीशियन से डेटा रिकवरी संभव है|

Overwritten data: जब डेटा फिज़िकली पिछले डेटा पर ओवरराइट होता है, तब आप पुराना डेटा खो देते है| दुर्भाग्‍य से ऐसे ओवरराइट होने के बाद डेटा रिकवरी संभव नही है| Physical damage: हार्ड ड्राइव के फेल होने के कई कारण है, जैसे हार्डवेयर ओवरहिटींग, बिजली प्रवाह या नमी| इस मामले में आप को ड्राइव को विशेष डेटा रिकवरी प्रयोगशाला मे ले जाना चाहिए|

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट